मुंबई । राजवीर दीक्षित
(Rachel Gupta Makes History: Wins Miss Grand International in Bangkok) पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर देश के साथ-साथ राज्य और अपने माता-पिता का भी मान बढ़ाया है।
थाईलैंड के बैंकॉक में हुई प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में रेचल ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में रेचल गुप्ता ने फिलीपींस की मॉडल को पछाड़ा है।
➡️ पड़ गया पंगा, लड़कियों को छेड़ने वाले का देखें क्या किया लोगो ने हाल, गांव छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार। इस Line को क्लिक करें
बता दें कि देश के लिए सबसे पहले अभिनेत्री जीनत अमान ने 1970 में यह खिताब जीता था। यह खिताब 45 साल बाद भारत आया था।
अब मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
इस प्रतियोगिता में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।