The Target News
नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CoWIN सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी है।
गृह मंत्रालय की यह कार्रवाई आम चुनाव से पहले आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद सभी सरकारी वेबसाइटों से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें हटाने के बाद भी की गई।
प्रमाणपत्र में प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ संदेश लिखा हुआ था कि ‘दवाएं भी और कढ़ाई भी…’ मिलकर भारत कोविड-19 महामारी को हरा देगा’
तत्कालीन मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि टीकाकरण प्रमाणपत्र में प्रधानमंत्री के संदेश की तस्वीर टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करने के महत्व बारे जागरुकता पैदा करने के संदेश को सुदृढ़ करने के लिए जनहित में लगाई गई थी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने अगस्त 2021 में राज्यसभा में एक उत्तर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों में श्री मोदी की तस्वीर को शामिल करने को उचित ठहराया, हालांकि अन्य देशों ने इन समकक्ष प्रमाणपत्रों में अपने नेताओं की तस्वीरों को शामिल नहीं किया था।