The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल के छोटे भाई के देहांत का दुखद समाचार सामने आया है।
जिसकी सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री अपने परिवार के साथ चुनाव मुहिम को छोड़ श्री आनंदपुर साहिब से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।
पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल के छोटे भाई माम देव मित्तल (82) का आज बीमारी के बाद निधन हो गया। चंडीगढ़ के प्रसिद्ध कारोबारी रहे एम डी मित्तल के दो पुत्र पंकज मित्तल व पुनीत मित्तल भी उद्योगपति है।
देर शाम इस बात की सूचना श्री आनंदपुर साहिब पहुंचते ही मदन मोहन मित्तल को भाजपा उम्मीदवार सुभाष शर्मा की चुनावी मुहिम छोड़ परिवार के संग चंडीगढ़ रवाना होना पड़ा है। जानकारी में उनके भाई का अंतिम संस्कार शनिवार को चंडीगढ़ में ही किया जाएगा।
आज देर शाम बात करते मदन मोहन मित्तल ने छोटे भाई की मृत्यु पर शोक जताया और साथ ही श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा के तमाम लोगों से अपील करते कहा है कल के लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें।