नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में सेवाएं दे रहे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े संजीव शर्मा (पटवारी) के पिता श्री बाबू राम जी (78) का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। बाबू राम जी शिक्षा विभाग, पंजाब से सुपरिटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
वर्तमान में वह अपनी रिश्तेदारी में ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। यह दुखद समाचार नंगल पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग संजीव शर्मा से मिलकर सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे।
समूह इलाका वासियों ने बाबू राम जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के साथ संवेदनाएं साझा की हैं। समाज में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।