चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Shocking Collapse: Abandoned Chandigarh Building Crashes, Leaving Local Community in Fear) चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे एक पुरानी पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग लंबे समय से खाली थी, इसलिए हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटनास्थल के पास डीसी ऑफिस और कई नामी शोरूम स्थित हैं। यह बिल्डिंग 1970 के दशक में बनी थी और शहर की प्राइम लोकेशन पर थी।
दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा जैसे कोई धमाका हुआ हो। घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
➡️ Video: हवा में लटकी Alto गाड़ी, बाल बाल बचा परिवार। Click at Link
रेनोवेशन बना हादसे की वजह
बिल्डिंग में बीते दो महीने से रेनोवेशन का काम चल रहा था। इससे बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थीं। 27 दिसंबर को प्रशासन ने इसे सील कर दिया था, लेकिन सीलिंग के बाद ठेकेदार फरार हो गया। रेनोवेशन के दौरान उचित सुरक्षा कदम नहीं उठाने की वजह से साथ की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
➡️ Video: CCTV में कैद हो गए चोर, वारदात का हो गया खुलासा। Click at Link
मामले की जांच जारी
सेक्टर-17 थाना के एसएचओ रोहित ने बताया कि बिल्डिंग को पहले ही “अनसेफ” घोषित कर दिया गया था। ठेकेदार और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।