चंडीगढ़/रूपनगर । राजवीर दीक्षित
(Road Safety First: SSP’s Campaign Against Minor Driving) पंजाब रूपनगर के जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना (आईपीएस) आजकल सोशल मीडिया पर लोगो की पसंद बने हुए है। उनके एक फैसले में नाबालिग बच्चो को वाहन न देने की अपील लोगो से की गई है।
पिछले काफी दिनों से चल रहे ट्रैफिक सुरक्षा मुहिम में सहयोग करने की बात करते एसएसपी ने कहा जहां यह आम लोगो के लिए परेशानी बन सकता है, वही वाहन देने वाले बच्चो के अभिवावक भी कानून के दायरे में फंस सकते है। जिन्हें हम सब को मिल कर समस्या का हल करना होगा।
Read more: Video श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर सिंह कंग का लोकसभा में मजबूत तरीके से अपनी बात रखने का प्रयास।
आपको बता दे जिला पुलिस एसएसपी के निर्देशों पर नाबालिग वाहन चलाने वाले छात्रों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाये हुए है। बाकायदा स्कूलों के आसपास रोजाना ट्रैफिक इंचार्ज अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है।
➡️ देखें Video: सीएम भगवंत सिंह मान ने सांसद हरसिमरत कौर बादल ने यह क्या कह दिया
अकसर देखने मे आया है कि नाबालिग बच्चे न केवल ‘रेश’ ड्राइविंग करते आये है बल्कि स्टंट बाजी करके भी अपनी व लोगो की जान आफत में डाल देते है।
हाल ही में उच्च न्यालय के सख्त आदेशो के बाद पुलिस की उक्त मुहिम को काफी बल मिल रहा है व लोग जिला पुलिस प्रमुख के प्रयासों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी कर रहे है।