नंगल के प्रमुख कारोबारी कर्ण खन्ना के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Wave of mourning in the area due to sudden death of prominent businessman of Nangal Karan Khanna) नंगल के प्रतिष्ठित कारोबारी और समाजसेवी राज खन्ना के भाई कर्ण खन्ना के आकस्मिक निधन की खबर ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। कर्ण खन्ना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बीबीएमबी अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

कर्ण खन्ना अपने समय के ‘ए’ क्लास ठेकेदार के रूप में पहचाने जाते थे। उनकी मेहनत और कार्यकुशलता के कारण उन्होंने नंगल में एक अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके ने एक सम्माननीय व्यक्ति को खो दिया है।

उनके निधन पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में इलाके के विधायक व कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी, पार्षद दीपक नंदा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, पूर्व पार्षद राज सिंह नंगल, अशोक सैनी, राकेश नैयर, अरुण नैयर, संदीप मित्तल, राजेश चौधरी, और अकाली दल नंगल सर्कल के प्रधान गुरदीप सिंह बावा आदि शामिल हैं।

उनके निधन को इलाके के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। कर्ण खन्ना के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। उनका योगदान और यादें हमेशा क्षेत्रवासियों के दिलों में बनी रहेंगी।