पंजाब: अकाली दल की सदस्यता अभियान शुरू, सुखबीर बादल ने सबसे पहले फॉर्म भरकर सदस्यता ली

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Sukhbir Badal Kicks Off Membership Drive: Aims for 5 Million New Faces in Shiromani Akali Dal) शिरोमणि अकाली दल का सदस्यता अभियान आज (20 जनवरी) शुरु हो गया है। सुखबीर बादल ने सबसे पहले फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने अपने पैतृक गांव बादल में सदस्यता फॉर्म भरा। यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। 50 लाख सदस्य जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता के तौर पर मैं पार्टी के सदस्यता अभियान के पहले दिन सदस्यता फॉर्म भरकर सदस्य बना हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अकेले लंबी विधानसभा क्षेत्र में 40,000 सदस्य बनाएंगे और पूरे राज्य में करीब 50 लाख सदस्य बनाएंगे।

➡️ लो जी 10 करोड़ का लोहड़ी बम्पर विजेता बना ट्रक ड्राइवर।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की सिख संगत ने हरियाणा शिरोमणि कमेटी के चुनाव में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह पंथ के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी करने वालों को स्वीकार नहीं करेगी। यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसियों के दलाल बलजीत सिंह दादूवाल का पूरा गुट बुरी तरह हारा है। यह उन ताकतों की भी हार है जिन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोडक़र हरियाणा के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाई थी।