चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Farmers’ Protest Erupts: 101 Strong March to Delhi Thwarted by Police Crackdown) हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना हुआ, लेकिन उन्हें मात्र दो घंटे बाद ही वापस लौटना पड़ा। यह किसान दोपहर 12 बजे अपने मार्च की शुरुआत कर रहे थे, जब हरियाणा पुलिस ने घग्गर नदी पर बने पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया।
पुलिस और किसानों के बीच तनाव किसानों ने पुलिस से 40 मिनट तक बहस की, लेकिन जब उनकी बात नहीं बनी, तो उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसमें 10 किसान घायल हो गए।
➡️ अवैध शिकार @ Wild Life Sentury. Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर रॉकेट लॉन्चर से बम-गोलियां चलाई और घग्गर नदी का गंदा और केमिकल युक्त पानी इस्तेमाल किया।
हरियाणा सरकार का इंटरनेट बैन मार्च के मद्देनजर, हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध को 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। यह कदम संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए उठाया गया है।
*➡️ Video: भाजपा को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की नसियत।
संयुक्त किसान मोर्चा का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल लगातार 19वें दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरे देश में चिंता है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।