सच या साजिश? उन्नाव केस में सेंगर की बेटी के बयान से गहराया रहस्य

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Unnao Rape Case Takes New Turn After Supreme Court Stay)उन्नाव दुष्कर्म मामले ने एक बार फिर देश की राजनीति और न्याय व्यवस्था में हलचल मचा दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ आ गया है। जहां एक ओर अदालत ने आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के आदेश पर विराम लगाया है, वहीं दूसरी ओर अब सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सिंह सेंगर खुलकर अपने पिता के समर्थन में सामने आई हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मीडिया से बातचीत में ऐश्वर्या सेंगर ने पीड़िता और जांच एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि घटना के समय उनके पिता की लोकेशन घटना स्थल से करीब 17 किलोमीटर दूर थी और यह तथ्य अपील में रिकॉर्ड पर मौजूद है। इसके साथ ही उन्होंने एम्स की मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पीड़िता की उम्र 18 साल से अधिक पाई गई थी, फिर भी उसे नाबालिग बताया गया। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने दबाव में आकर चार्जशीट दाखिल की और केस की टाइमलाइन को बार-बार बदला गया।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

ऐश्वर्या का सबसे चौंकाने वाला बयान तब सामने आया जब उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता ने उस लड़की की ओर आंख उठाकर भी देखा हो, तो उन्हें फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीड़िता के परिवार से उनकी पुरानी दुश्मनी है और पीड़िता का चाचा कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता ने संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पीड़िता ने अपनी पहचान उजागर करने वाले वीडियो और तस्वीरें वायरल किए जाने पर जान का खतरा भी बताया है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर उन्नाव रेप केस को देश की सबसे चर्चित और संवेदनशील खबरों में ला खड़ा किया है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।