रूपनगर। राजवीर दीक्षित
(7 Punjab youths return from Tajikistan; AAP, BJP race to claim credit)पंजाब के रूपनगर ज़िले के सात युवक, जो कथित तौर पर एक ट्रैवल फ्रॉड के शिकार होकर ताजिकिस्तान में फंस गए थे, आखिरकार भारत लौट आए हैं। सोमवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे शाम तक चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं। युवकों की वापसी के साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का राजनीतिक रंग भी गहराता जा रहा है — आप और भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की जमकर होड़ मच गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी (आप) के प्रवक्ता ने दावा किया कि युवकों की वापसी उनके प्रयासों से संभव हुई। उन्होंने बताया कि साहनी ने 19 अक्टूबर को इस मामले को ताजिकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के समक्ष उठाया था और उनकी टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटे युवकों से भी मुलाकात की। साहनी ने कहा कि अब इन युवकों को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर पंजाब में ही उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उन्हें दोबारा विदेश जाने की मजबूरी न हो। साथ ही, दोषी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में भी मदद दी जाएगी।
Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।
वहीं, रूपनगर भाजपा अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा ने भी युवकों की वापसी पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर कहा कि उन्हीं के हस्तक्षेप से यह संभव हो सका।
सूत्रों के अनुसार, जिन एजेंटों ने युवकों को विदेश भेजा था, उन्होंने ही वापसी का खर्च वहन किया, जिसके बाद परिवारों ने नंगल थाने में दर्ज शिकायत को आगे नहीं बढ़ाया।
Video देखें: भाखड़ा डैम से नंगल डैम आने वाली रेलगाड़ी पटरी से उतरी।
बताया जाता है कि युवकों को एक स्थानीय एजेंट ने ऊँचे वेतन वाली नौकरियों का झांसा देकर भेजा, पर ताजिकिस्तान पहुंचने के बाद उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में मजदूरी करनी पड़ी। बर्फीले इलाकों में मजदूरी करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिससे प्रशासन हरकत में आया।
आज लौटे युवकों में मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह, अवतार सिंह और हरविंदर सिंह शामिल हैं — ये सभी आनंदपुर साहिब उपमंडल के निवासी हैं।
Video देखें: बोरिया भर-भर लाया सांप छोड़ दिये खुले मे, जतिंदर ने दिखाए अजगर,कोबरे,रसल-वाइपर हर कोई रह गया दंग।
Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !
Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

















