Gold लूट की असफल कोशिश…आईए अब निभाये अपना फर्ज, Video देखिये और पहचाने कौन कौन है वारदात में शामिल, 9218589500 पर जानकारी दे, पढ़े सारी जानकारी।

The Target News

ऊना/नंगल/गढ़शंकर । राजवीर दीक्षित

हिमाचल सीमा के ऊना शहर में दिनदहाड़े हुई ‘गोल्ड’ लूट की असफल वारदात को लेकर अब एक वीडियो वॉयरल हो रहा है। जिसमे आप देख सकते है कि

➡️ पहचान बताये कौन है वारदात में शामिल,Video देखने के लिए इस Line को दबाए।

ऊना पुलिस ने इस मामले में उक्त लुटेरों की पहचान के लिए जोरदार कोशिश शुरू की है। हालांकि ऊना पुलिस की टीम काफी हद तक वारदात से जुड़े सबूतों को जुटाने में सफल हुई है।

फिर भी अगर कोई भी इस जारी वीडियो में किसी को भी पहचानता है तो हमारे न्यूज चैनल के watsapp नम्बर 92185 89500 पर आप इन लोगो की जानकारी दे सकते है। आपका नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

समाज मे अब आप सबकी जिम्मेवारी को निभाने का मौका है तो व्यस्तता के समय मे से कुछ कुछ फुरसत के पल निकाले Video देखें व आगे आये। आप का इंतजार रहेगा। जनहित में जारी।