चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Former Cricketer Naman Ojha’s Father Sentenced to 7 Years) भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनके पिता विनय ओझा को बैंक घोटाले के मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है।
इस मामले का फैसला 11 साल बाद आया है। विनय ओझा को यह सजा मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए घोटाले के मामले में दी गई है। इस मामले में विनय समेत 4 लोगों को सजा सुनाई गई है।
➡️ Video: नंगल चंडीगढ़ ऊना मुख्यमार्ग पर हुआ सड़क हादसा, ट्रक ने रौंद दिए कई वाहन।
बता दें कि 2013 में बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के गांव जौलखेड़ा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में 1.25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इस मामले के मास्टरमाइंड अभिषेक को 10 साल की सजा हुई है।
➡️ Video: 11 कत्ल का आरोपी आया काबू ,SSP गुलनीत सिंह खुराना के खुलासे से हर कोई हो गया हैरान।
इस मामले में पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मुलताई एडिशनल सेशन कोर्ट ने मंगलवार (24 दिसंबर) को महाराष्ट्र बैंक शाखा जौलखेड़ा में हुए घोटाले के मामले में अपना फैसला सुनाया। इस चर्चित मामले में मास्टरमाइंड अभिषेक रतनम और अन्य दोषियों को सजा दी जा चुकी है।