The Target News
नंगल/रूपनगर । राजवीर दीक्षित
सुना तो था देखा पहली बार है कि एक्साइज विभाग अगर चाहे तो किस तरह शराब के किसी ठेकेदार पर किस कद्र तक मेहरबान हो सकता है।
बिना लाइसेंस मनमर्जी से कही भी नंगल में शराब बिक रही है लेकिन विभाग को पता होने के बावजूद पूछने वाला कोई नही है।
पंजाब के जिला रूपनगर के श्री आनंदपुर साहिब व नंगल में चल रहे बिना मंजूरी होटलों में शराब पिलाने के कारोबार ने सरकार की काफी किरकिरी करवा कर रख दी है।
एक्साइज विभाग को पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई करवाई का न होना इस बात का संकेत है कि यह सब कारोबार सहमति से चल रहा है।
श्री आनंदपुर साहिब से नंगल तक अवैध रूप से होटलों ढाबो पर पिलाई जाने वाली शराब का मामला बादस्तूर जारी है।
इस मामले में विभाग के ईटीओ की शमूलियत शक के घेरे में है। एक्साइज विभाग के ही सहायक कमिश्नर अशोक चलहोत्रा तो किसी भी विवाद या सवाल का जवाब ही नही दे रहे है। उन्हें सारी जानकारी होने के बावजूद कोई कारवाई का न होना हैरानीजनक है।
विदेश पढ़ने जाने की इच्छा न रहे अधूरी तो यह काम करो जरूरी, Max Education देखें Live.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से इस इलाके को टूरिस्ट हब बनाने के दावे किए जाते रहे है। अब अगर हर ढाबे व होटल पर इसी तरह बिना मंजूरी शराब बंटती रही तो कौन से सभ्य परिवार यहां घूमने के लिए आएंगे व कैसे बनेगा मुख्यमंत्री के सपनो का टूरिस्ट हब !
➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
इसके इलावा नंगल के ऊना मार्ग पर चल रहा अवैध शराब का ठेका भी चर्चा का केंद्र बना है। आप को यह पढ़ कर हैरानी होगी कि इस ठेके को खोलने के लिए विभाग के गलत आदेशो का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को सारी जानकारी से अवगत करवाने की तैयारी की गई है।
नंगल के थानामुखी हरदीप सिंह ने भी जांच में पाया है कि इस शराब के ठेके को चलाने के लिए ठेकेदारों के पास पर्याप्त मंजूरी नही है। जानकारी एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के भी ध्यान में लाई गई है।
ठेकेदारों द्वारा अपने रसूख का हवाला देकर इस शराब के ठेके को चलाने की कोशिश सेटिंग के साथ की जा रही है।
हैरानीजनक है बिना मंजूरी शराब बेचने की प्रकिया क्या पंजाब एक्साइज विभाग के कानून को ठेंगा नही दिखा रही। इस सारी घटना की जानकारी डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को लापरवाह अधिकारियों के नाम के साथ शिकायत के रूप में भेजने की तैयारी की गई है।