सोलन । राजवीर दीक्षित
(Tragedy Unfolds: NRI Nephew Accused of Murdering Prominent School Director in Shocking Family Feud) सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओच्छघाट-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल के.टी.एस के संचालक जीएस निंदी की चौंकाने वाली हत्या को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार उनके एनआरआई भतीजे ने किसी तेजधार हथियार से उनकी हत्या कर दी। यह वारदात 31 दिसंबर की रात को हुई, जब दोनों चाचा-भतीजे एक पार्टी में शामिल थे।
बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान भतीजे ने एक धारदार वस्तु उठाई और अपने चाचा पर कई बार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
➡️ Video: महिला सहयोगी से की छेड़खानी, सड़को पर उतरे कर्मचारी, घेर लिया चीफ इंजीनयर दफ्तर,PMO पर भी गिर सकती है गाज। Click at Link
स्थानीय लोगों ने जब इस मामले की जानकारी पाई, तब घायल जीएस निंदी को तत्काल एम.एम.यू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुँचने तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इस संगीन मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा, “हमने आरोपी की तलाश के लिए तुरंत पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर रवाना किया। हमें पंजाब के रोपड़ में आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।”
➡️ Live वीडियो देखें: आमने सामने टकराई गाड़िया, परखच्चे उड़े, नही हो रही युवको की पहचान। Click at Link
मामले के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट करने की उम्मीद कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और इसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह मामला न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। स्कूल के.टी.एस पर पहले भी विवादों के आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार की घटना ने सबको चौंका दिया है।