चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Congress Appoints Ashwani Sharma as Interim Head of Rupnagar District) पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ कांग्रेस ने जिला रूपनगर की कमान अश्वनी शर्मा को दी है। फिलहाल उन्हें कार्यकारी प्रधान बनाया गया है।
जिला रूपनगर कांग्रेस की ‘टेम्परेरी’ प्रधानगी अश्वनी शर्मा को दी गई है। उन्हें श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला का आशीर्वाद प्राप्त था।
➡️ देखें Video: सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक के सिर के ऊपर से गुजरी ट्रैक्टर ट्राली, मौत
जानकारी अनुसार कांग्रेसी नेता बरिंदर ढिल्लो व पूर्व विधानसभा स्पीकर केपीएस राणा के बीच अपने अपने उम्मीदवार को जिला की प्रधानगी दिलवाने के लिए हाईकमान के पास ‘फील्डिंग’ लगाई जा रही थी लेकिन अश्वनी शर्मा के कार्यकारी प्रधान बनाये जाने के तुरंत बाद राणा समर्थकों ने इसे खुद की जीत बताया है।
देर शाम सामने आई जानकारी के उपरांत अश्वनी शर्मा को पंजाब की पंचायत चुनावों की घोषणा होने के कारण अस्थाई जिम्मेवारी दी गई है।
जिला की प्रधानगी की दौड़ में कारोबारी प्रवेश सोनी, एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, मेवा सिंह, सुखविंदर सिंह व्हिस्की, संजय साहनी आदि का नाम भी शामिल था।