दिल्ली में डीजल गाड़ियों का प्रवेश शुरू, सरकार का बड़ा फैसला।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Delhi-NCR’s Air Quality Improves, Easing Restrictions and Reviving Daily Life) राजधानी और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम फरीदाबाद के लिए राहत की खबर है। वायु प्रदूषण से जूझ रहे इस इलाके में एक्यूआई में बड़ी गिरावट आई है। बीती शाम दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 360 एक्यूआई के आसपास दर्ज किया गया।

प्रदूषण स्तर में सुधार को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए गठित वायु गुणवत्ता आयोग ने ग्रेप-4 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आयोग ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट को भी जानकारी दी है।

वायु गुणवत्ता आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया था। जिसमें कहा गया था कि अगर एक्यूआई प्रदूषण 350 से ज्यादा होता है तो स्टेज 3 लागू किया जाता है और अगर एक्यूआई 400 को पार करता है तो चौथा स्टेज लागू किया जाता है। इस संबंध में 16 दिसंबर को एक्यूआई 400 को पार करने पर ग्रेप फोर लागू किया गया था।

➡️ Video:पंजाब हिमाचल सीमा पर चली गोलियां। पिता-पुत्र की मौत, हमलावर फरार।

एक्यूआई गिरकर 360 पर पहुंचा

जानकारी मिली है कि मंगलवार शाम चार बजे तक एक्यूआई गिरकर 360 के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में आयोग ने ग्रुप-4 की पाबंदियां हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रुप 1, 2 और 3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही आयोग ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में एक्यूआई में और सुधार हो सकता है। ऐसा होने पर अन्य प्रतिबंधों में भी ढील दी जा सकती है।

➡️ Video: 11 कत्ल का आरोपी आया काबू ,SSP गुलनीत सिंह खुराना के खुलासे से हर कोई हो गया हैरान।

डीजल वाहनों का प्रवेश शुरू

ग्रुप-4 की पाबंदियां हटते ही डीजल वाहनों के लिए दिल्ली के दरवाजे खुल गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में निर्माण स्थलों पर भी काम शुरू हो सकेगा। इतना ही नहीं, हाइब्रिड मोड पर चल रहे स्कूलों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। अभी तक ग्रुप चार के तहत लगाए गए प्रतिबंध के तहत इन सभी गतिविधियों पर रोक थी। हालांकि, ओवन और जेनरेटर आदि पर प्रतिबंध अभी भी प्रभावी रहेगा।