The Target News
खन्ना । राजवीर दीक्षित
खन्ना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लोकसभा चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी के चलते नेशनल हाईवे पर पोस्त से भरा ट्रक बरामद किया गया।
ट्रक से साढ़े पांच क्विंटल भुक्की बरामद हुई। ड्रग्स की यह खेप पश्चिम बंगाल से लाई गई थी। पुलिस ने ट्रक क्लीनर कुलविंदर सिंह निवासी महिगलगंज जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि चालक मौके से फरार हो गया। एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि दोराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर मल्लीपुर कट के पास भुक्की से भरा एक ट्रक खड़ा है।
दम तोड़ गई AAP सरकार की SSF मुहिम, नंगल में सड़क हादसे के बाद नही पहुंची टीम, युवक की मौत, पढ़ें
पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक बरामद कर लिया। मौके से क्लीनर कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ड्राइवर फरार है और उसका नाम लिया गया है।
यह ट्रक दोराहा के पास बुआनी गांव का है। यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की यह खेप किस मकसद से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।