चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Atishi Marlena will be the new Chief Minister of Delhi) दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होंगी।
आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे।
उम्मीद है कि इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
➡️ चने समोसे के साथ ‘फ्राई’ की गई मक्खियां भी। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
इस्तीफे के साथ ही एलजी को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है।
बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा।
सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। दो नाम शार्ट लिस्ट किए गए हैं, जिनमें से एक आतिशी हैं।
पार्टी का इरादा किसी ऐसे व्यक्ति को लाने का है, जो सिस्टम को जानता हो और काम कर चुका हो।
पिछले दो घंटों से अरविंद केजरीवाल 2 नामों पर नेताओं से सलाह कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर आतिशी के लिए जोर दिया है।