शिमला । राजवीर दीक्षित
(Election Schedule Released: Nominations from September 11) हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
स्टेट इलेक्शन कमीशन की अधिसूचना के मुताबिक, 29 सितंबर को 141 सीटों के लिए उप चुनाव होंगे।
इनमें लाहौल स्पीति के सीसू वार्ड और हमीरपुर में सुजानपुर के बगैरा जिला परिषद सदस्य का बड़ा उप चुनाव भी शामिल है।
पंचायत उप चुनाव चुनाव का शैड्यूल
नामांकन- 11, 12 और 13 सितंबर
नामांकन छंटनी- 16 सितंबर
नामांकन वापसी- 18 सितंबर
चुनाव लड़ने वालों की फाइनल लिस्ट पब्लिश 18 सितंबर दोपहर बाद
मतदान- 29 सितंबर
मतगणना- वोटिंग खत्म होते ही
जिला परिषद चुनाव इस वजह से सीसू वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुराधा राणा विधानसभा उप चुनाव जीतकर विधायक चुनी गई हैं।
➡️ देखें Video: हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर ट्रक चालक की इस लापरवाही को लेकर आप क्या कहेंगे।
बगैरा से कैप्टन रणजीत सिंह राणा भी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा उप चुनाव जीते हैं। इस वजह से जिला परिषद की ये दोनों सीटें खाली है और उप उप चुनाव तय है।