Well Done SP Una: हीरोइन बेचने जा रहे ऊना में चार नशा तस्कर गिरफ्तार । जाने सारी जानकारी

ऊना । राजवीर दीक्षित

(Major Success for Una Police as Four Drug Dealers Arrested) हिमाचल प्रदेश के काबिल अफसरों में शुमार एस पी ऊना को उस वक्त बड़ी सफलता मिली है जब उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 नशा तस्करों को समान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

खबर है कि ऊना में ऑल्टो कार से 8.63 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों में निर्मल निवासी तलवाड़ा बिलासपुर, तनुज कुमार निवासी कुठेडा, दिनेश निवासी कुठेडा और मोहिंद्र कुमार निवासी खानसरा को गिरफ्तार किया है। सभी बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं।

पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों खिलाफ बंगाणा थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कहां से हेरोइन लेकर आए, पूछताछ के दौरान पुलिस उसके सोर्स का पता लगा रही है।

➡️ पंजाब में हिन्दू खतरे में, नजरबंद नेता का ब्यान सुनने के लिए इस Line को Click करें

शनिवार की रात पुलिस थाना बंगाणा की टीम बौल के पास गश्त और सुराग बुरारी पर थी। इस दौरान पुलिस को हेरोइन की तस्करी किए जाने की सूचना मिली।

जिसके आधार पर पुलिस ने बौल के पास कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 8.63 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।