Job Alert: मिशन घर-घर रोजगार के तहत Placement Camp 7 अक्तूबर को, चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा शानदार वेतन व अन्य सुविधाएं

मोहाली । राजवीर दीक्षित

(Unlock Your Future: Join the Placement Camp on October 7th) पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के तहत जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, एसएएस नगर द्वारा 07-10-2024 (सोमवार) को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार ब्यूरो, जिला प्रशासनिक परिसर, कमरा नंबर 461, तीसरी मंजिल, सेक्टर-76, जो सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

➡️ नामांकन का समय पूरा,पंचायत चुनावों को लेकर उम्मीदवार मैदान में। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

डीबीईईएसएएस नगर के डिप्टी डायरेक्टर हरप्रीत सिंह मानशाहिया ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आवेदकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सोमवार 07-10-2024 को प्लेसमेंट कैंप लगाया जाना है। जिसमें ग्लोब ऑटो मोबाइल (टोयोटा), प्रोटैक सॉल्यूशंस, प्रोमार्क टेक सॉल्यूशंस, आईसीआईसीआई बैंक (आईप्रोसेस), एक्सिस बैंक (ग्लोब ऑटो मोबाइल्स (टोयोटा), प्रोटॉक सॉल्यूशंस, प्रोमार्क टेक सॉल्यूशंस, आईसीआईसीआई बैंक (आईप्रोसेस), एक्सिस बैंक) शामिल होंगे।

इन कंपनियों द्वारा सेल्स ऑफिसर/टेलीकॉलर्स/टेक्नीशियन/वर्कर, कस्टमर केयर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर्स सेल्स, होम लोन एवं कमर्शियल कार्ड में सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड वर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों का न्यूनतम वेतन 12000 से 16000 होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में लडक़े एवं लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो तथा जिन्होंने न्यूनतम योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक आदि उत्तीर्ण की हो। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का मैनुअल रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, जिन अभ्यर्थियों ने मैनुअल रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के साथ जाति प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटोकॉपी अवश्य लेकर आएं, ताकि अभ्यर्थी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकें। इसके अलावा अभ्यर्थियों को औपचारिक पोशाक में आने का भी ध्यान रखना चाहिए।