जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Police Clash with Lawrence Gang in Daring Encounter) जालंधर में आज सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पंजाब में लगातार हो रही वारदातों को लेकर पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है। आज सुबह जालंधर के देओल नगर में विश्वकर्मा मंदिर के पास सीआईए स्टाफ और लॉरेंस गैंग के गुंडों के बीच मुठभेड़ हुई।
➡️ वारदात से दहला इलाका, सरेआम चली तलवारे, हाकिया, गाड़ी तोड़ी उठा ले गए युवक को।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरु की। बताया गया है कि इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि जालंधर के लम्मा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने देओल नगर पहुंची थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।