ऑटो खरीदारों के लिए बड़ा तोहफा: मारुति ने दो लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में कटौती की

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Big Surprise for Auto Buyers: Maruti Reduces Prices of Two Popular Models) मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ऑल्टो K10 और S-Presso मॉडल के कुछ वेरिएंट की कीमतों में कटौती की ऐलान किया है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि S-Presso LXI पेट्रोल की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है, जबकि ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल की कीमत अब 6,500 रुपए कम होगी, जो आज 2 सितंबर 2024 से ही लागू होंगी।

मारुति ने क्यों घटाई कीमतें? कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। क्योंकि बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

ऐसे में कीमतों में कटौती से बिक्री को बढ़ावा देने की यह स्ट्रैटेजी है। इससे ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने और इन मॉडलों के लिए भविष्य में बिक्री प्रदर्शन में संभावित रूप से सुधार होने की उम्मीद है।

ऑटो बिक्री के आंकड़ों में गिरावट मारुति सुजुकी के इस ऐलान के बाद शेयर में तेज एक्शन देखने को मिला। शेयर सुबह 10:30 बजे NSE पर हल्की मजबूती के साथ 12,441 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बिक्री के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई.

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 4% की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 यूनिट्स के मुकाबले 1,81,782 यूनिट्स रही। घरेलू पैसेंजर व्हीकल होलसेल बिक्री में भी पिछले साल के 1,56,114 यूनिट्स के मुकाबले 8% की गिरावट के साथ 1,43,075 यूनिट रह गई।

इन गाड़ियों की बिक्री बढ़ी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री एक साल पहले की 12,209 यूनिट्स से गिरकर 10,648 यूनिट रह गई। कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में 20% की अहम गिरावट देखी गई, जिसमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसे मॉडल पिछले साल की 72,451 यूनिट्स के मुकाबले केवल 58,051 यूनिट्स की बिक्री हुई।

दूसरी ओर, ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, अर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। इन मॉडलों ने पिछले साल अगस्त में 58,746 यूनिट्स की तुलना में इस साल अगस्त में 62,684 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।

मंथली बिक्री के आंकड़ों में इन उतार-चढ़ावों के बावजूद मारुति सुजुकी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। अकेले 2024 में कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 सालों शेयर में 83 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।