‘आप’ तथा भाजपा उम्मीदवारों के घरों के बाहर लगेंगे मोर्चे, बीकेयू (उगराहां) का ऐलान

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Protests Target AAP and BJP Candidates’ Homes) धान लिफ्टिंग और डीएपी की कमी के मुद्दे पर संघर्ष कर रही भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने अब अपनी रणनीति बदल दी है। यूनियन ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों, मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर 16 दिनों से चल रहे रोष मार्च को खत्म करने का फैसला किया है।

यूनियन ने फैसला किया है कि अब चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक में आप और भाजपा द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों के घरों के बाहर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।

➡️ Video देखें: पुलिस पर हमले का एक और वीडियो,पगड़िया उतरी,जाने क्यों हो रही है बेलगाम व्यवस्था।

यूनियन अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से धरना देने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, 25 टोल प्लाजा पहले की तरह फ्री रहेंगे।

उगराहां ने कहा कि राज्य की मंडियों में धान की लिफ्टिंग और डीएपी की कमी का मामला केंद्र और पंजाब सरकार से जुड़ा है। धान उठाव के मुद्दे पर यूनियन अभी संतुष्ट नहीं है। ऐसे में संघर्ष की रणनीति बदल गई है।

उन्होंने साफ किया है कि 25 टोल प्लाजा पहले की तरह फ्री रहेंगे। अब कुल 33 जगहों पर संघर्ष होगा। जबकि 25 जगहों पर आप नेताओं (विधायकों और मंत्रियों) और बीजेपी नेताओं के घरों से मोर्चे हटाए जाएंगे। उन्होंने अन्य किसान संगठनों से कहा कि 20 से 22 टोल प्लाजा बाकी हैं। ऐसे में इन्हें बंद किया जाना चाहिए, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।