MBA की स्टडी के लिए कनाडा गए भारतीय युवक की हत्या, Audi कार पर चलाई गोलियां

The Target News

सोनीपत । राजवीर दीक्षित

एमबीए की स्टडी करने के लिए कनाडा गए भारतीय युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। परिवार ने बेटे का शव भारत में लाने के लिए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर 12 निवासी हरियाणा सरकार के शुगर मिल विभाग से सेवानिवृत्त महावीर अंतिल का छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर गया था और अब वहां पर एक कंपनी में सेवारत था। शनिवार को उसकी अज्ञात हमलावरों ने कनाडा में गोलियां मार कर हत्या कर दी।

➡️ नंगल से Live चंडीगढ़ – ऊना मुख्य मार्ग जाम, नौजवान भाजपा नेता के कत्ल के बाद तनाव।

चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी शनिवार की सुबह ही बात हुई थी और तब वह बहुत खुश नजर लग रहा था लेकिन जब वह अपनी कार में घर से निकला तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार पर गोलियां चलाई और उसकी हत्या कर दी।

परिवार की कनाडा पुलिस के उस कर्मचारी से फोन पर बात हुई है, जिन्होंने ये दुखद सूचना दी। लेकिन उन्हें और कुछ भी नही बताया जा रहा है कि कैसे ये वारदात हुई, इसके कारण क्या रहे। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगाई है।