चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Sidhu Moosewala’s ‘Lock’ Set to Drop January 23) दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने लॉक का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। 23 जनवरी को यह गाना रिलीज होगा। सिद्धू मूसेवाले के अब तक 8 गाने रिलीज हो चुके हैं और यह 9वां गाना रिलीज होने जा रहा है। जबकि साल 2025 का यह मूसेवाले का पहला गाना होगा।
गाने के प्रोड्यूसर द किड कंपनी ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा चारों तरफ देखों, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, हम दखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। द किड कंपनी सिद्धू मूसेवाले के पहले भी कई गाने रिलीज कर चुकी है।
➡️ नंगल-ऊना-टाहलीवाल में 2 किलोमीटर लंबा जाम, रॉयल गार्डन पैलेस के बाहर लगी गाड़िया बनी अव्यवस्था का कारण। जिम्मेवारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
साल 2022 में सिद्धू मूसेवाले के दुनिया को अलविदा कहने के बाद एक महीने बाद उनका गाना SYL आया था। जबकि उसी साल नवंबर के महीने में वार गीत रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 2023 में वार, चोरनी, वॉचआउट जैसे गाने रिलीज किए गए। ड्रिप्पी गाना साल 2024 में आया, फिर 410 और अटैच गाना आया। अब 2025 में लॉक गाना सामने आ रहा है।