किसानों का ‘पंजाब बंद’ 221 ट्रेनें प्रभावित, मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लाक, हाई पावर कमेटी ने बुलाई मीटिंग

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(221 Trains Grounded as Farmers Stage Massive Shutdown) पंजाब में आज किसानों का बंद है। किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से 221 ट्रेनें या तो रद्द हो गई हैं या उनके रूट डायवर्ट किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की अगुवाई में बंद बुलाया गया है। यह बंद आज शाम तक जारी रहेगा।

पंजाब में 200 जगह सडक़ें जाम हैं। जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे और अमृतसर-दिल्ली हाइवे पर किसान डटे हुए हैं।

➡️ Video: पूर्व प्रधानमंत्री को नही दिया गया नंगल में सम्मान, नंगल नगर कौंसिल का कारनामा।

मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लाक कर दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब के मोहाली जिले में लगभग 600 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। इस बंद का एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया है।

➡️ Video: जहरीली गैस से पिता पुत्र का देहांत, हादसा आया सामने। Click at Link

हाई पावर कमेटी करेगी किसानों के साथ मीटिंग
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को किसानों को मीटिंग करने का न्यौता दिया है।

इस मीटिंग में कमेटी ने किसानों के सभी संगठनों को बुलाया है। मीटिंग सुबह 11 बजे पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई है। जहां पर कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर स्ट्रेटजी बनाएगी।