चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Seminar on Guru Tegh Bahadur’s Martyrdom Sparks Row at Punjab University; SGPC Terms It Anti-Sikh)श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की 350वीं शताब्दी पर आयोजित सेमिनार को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा रोक दिए जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस निर्णय को “सिख-विरोधी कदम” करार दिया है और यूनिवर्सिटी प्रशासन से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
धामी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत से जुड़ा कार्यक्रम रोकना न केवल सिख परंपरा और इतिहास का अपमान है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी आघात है। उन्होंने कहा कि सिख विद्वानों और विचारकों की आवाज दबाने का यह प्रयास बेहद निंदनीय है, खासकर तब जब पूरी सिख कौम इस वर्ष शहादत शताब्दी को श्रद्धा से मना रही है।
Video देखें: बोरिया भर-भर लाया सांप छोड़ दिये खुले मे, जतिंदर ने दिखाए अजगर,कोबरे,रसल-वाइपर हर कोई रह गया दंग।
SGPC प्रमुख ने केंद्र और पंजाब सरकार से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में भूमिका निभानी चाहिए, न कि उन्हें सीमित करने में।
Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !
धामी ने स्पष्ट किया कि SGPC गुरु साहिबानों की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी संस्था द्वारा सिख विचारधारा को दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि SGPC इस पूरे प्रकरण की अपनी स्तर पर जांच करवाएगी और आवश्यक कदम उठाएगी।
Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।
Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।
Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।

















