चब्बेवाल हलके से आप प्रत्याशी ईशांक चब्बेवाल ने बड़ी जीत दर्ज की, दो अन्य सीटों पर भी ‘आप’ आगे

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab Byelections Heat Up: AAP and Congress Battle for Dominance) पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में नतीजे सामने आ रहे हैं। संभावना के मुताबिक विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा व डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी तथा बरनाला में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

चब्बेवाल से आप के सांसद राजकुमार चब्बेवाल के बेटे ईंशांक चब्बेवाल जीत गए हैं। ईशांक चब्बेवाल 28 हजार वोटों से जीते हैं। ईशांक को 51753 वोट मिले जबकि कांग्रेस के एडवोकेट रणजीत कुमार को 23171 वोट मिले हैं। इसके अलावा भाजपा के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल को 8667 वोट मिले हैं। ईशांक चब्बेवाल पेशे से डाक्टर हैं।

➡️ Video देखें: महिला प्रोफेसर से डिजिटल ठगी का प्रयास, बाल बाल बची। इस Line को क्लिक कर Video देखें

चब्बेवाल विधानसभा हलके में करीब 300 गांव हैं। जिसकी कुल 1 लाख 59 हजार 432 वोटर हैं। प्रशासन की तरफ से 205 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। यहां 83704 पुरुष तथा 75,724 महिला वोटर हैं। 4 ट्रांसजेंडर भी हैं।

उधर, गिद्दड़बाहा सीट से आप केंडीडेट हरदीप सिंह डिंपी ढल्लों भी 5वें राउंड के बाद आम आदमी पार्टी की लीड 7974 की हो गई है। आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 27901 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस की अमृता वडिंग को 19927 और बीजेपी के मनप्रीत सिंह बादल को 5706 मत मिले हैं। अब वह पिछड़ गए हैं। वह इस हलके से चार बार विधायक रह चुके हैं।

खबर संबंधी अपडेट जारी है।