हरियाणा चुनाव: भाजपा को झटका ‘जो राम को लाए हैं… गाने से चर्चित हुए कन्हैया मित्तल जॉइन करेंगे यह पार्टी! जाने सारी जानकारी

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(BJP has suffered a major setback during the Haryana assembly elections)  हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है।

वह पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। भाजपा ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दे दिया है। अब वह कांग्रेस से उम्मीदवार हो सकते है।

➡️ Anand नही दे पाए ‘आनंद’ : Toyata से बेहतर TaTa, हिमाचल में नही मिलती सर्विस,गारंटी-वारंटी को लेकर भी देखें नई गाड़ी का हाल। देखें Video

कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था। यह गाना काफी फेमस हुआ था। जिसका फायदा भाजपा को मिला था।

टारगेट न्यूज सूत्रों के अनुसार कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने भाजपा से कभी टिकट की उम्मीद नहीं की। उन्होंने पुष्टि की है मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। अभी तारीख और समय तय नहीं है। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि एक दल को सनातन का प्रतीक न समझें, सनातन हर जगह है और उन सब का है, जो इसे मानता है।