चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Dallewal’s Deteriorating Health Sparks Outrage Among Farmers) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। किसान नेता डल्लेवाल पिछले 50 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है। अब डल्लेवाल की हिम्मत टूटती जा रही है।
किसान नेता डल्लेवाल अन्नदाताओं के हक के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए लगातार आमरण अनशन कर रहे है। लेकिन डल्लेवाल की हालत अब कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है।
इस समय डल्लेवाल को दो घूट पानी भी हजम नहीं हो रहा है। ज्यों पानी का दो घूंट पीते हैं, त्यों उल्टी हो जाती है। इससे आप समझ सकते है डल्लेवाल की हालत इस समय कितनी नाजुक हो चुकी है।
➡️ वीरभद्र परिवार का समर्थक हु इसी लिए सुख्खू सरकार कर रही है तंग ! 😳
उधर बीते साल फरवरी से किसान आंदोलन 2.0 चल रहा है। अंबाला के शंभू और जींद के खनौरी बार्डर पर 335 दिन से किसान डटे हुए हैं। खनौरी बार्डर पर 50 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती स्थिति को लेकर किसान मोर्चा के सब्र का बांध टूटने लगा है।
वहीं 15 जनवरी (बुधवार) को होने वाली किसान नेताओं की बैठक अब पंजाब के पातड़ां में फिर 18 जनवरी को हो रही है। जिसमें आंदोलन के संबंध में आगे की रणनीति बनेगी, वहीं इससे पहले 10 जनवरी को किसान केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए अर्थी फूंक प्रदर्शन कर चुके हैं।