ऊना में महिला ने की पति को मारने की कोशिश: पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

अंब । राजवीर दीक्षित

(husband has filed a police complaint against his own wife) एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ उसे मारने का प्रयास करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ऊना में एक महिला ने अपने ही पति को मारने की कोशिश की, जब सफलता नहीं मिली तो दोबारा अपने प्रेमी के साथ मिल कर इसकी साजिश रची। लेकिन पति बच गया, इसके बाद उसने पुलिस को अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

ऊना के हरोली थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे हैं। मगर उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति से काफी लंबे वक्त से अवैध संबंध चल रहा है। महिला अक्सर खाने या दूध में कुछ मिला कर अपने पति को पिला देती थी, जो स्लो पॉइजन के रूप में काम कर रहा था।

😱 OMG इस ईमारत के ध्वस्त होने को लेकर हर कोई है हैरान। Click at Link

पति को पहले से ही महिला पर शक हो रहा था। मगर एक बार महिला यहीं नहीं रुकी, एक दिन उसने अपने आशिक को घर पर ही बुला लिया और पति का गला और मुंह दबा कर उसकी हत्या करने की कोशिश की, मगर वह बच गया। आरोपी पत्नी की इस कोशिश के बाद मामला खुल कर सामने आ गया।

इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस थाना हरोली में शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।