उड़ान के कुछ देर बाद पैराग्लाइडर क्रैश, टूरिस्ट की मौत, कुल्लू के रायसन में देशभर से आने वाले टूरिस्ट करते हैं पैराग्लाइडिंग

पतलीकूहल, कुल्लू । राजवीर दीक्षित

(Tragedy in the Skies: Paragliding Accident Claims Life of Andhra Tourist in Kullu) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया। इसमें एक टूरिस्ट की मौत और पायलट घायल हो गया। कुल्लू थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू तेज कर दी है।

सूचना के अनुसार, कुल्लू के रायसन से आंध्रप्रदेश से आए टूरिस्ट ने मंगलवार शाम के वक्त उड़ान भरी थी। टूरिस्ट के साथ पायलट भी मौजूद था। उड़ान के कुछ देर बाद ही पैराग्लाइडर क्रेश हो गया।

➡️ Video: अमीर आदमी कर गया गरीब मार। Click at Link

आंध्रप्रदेश के महेश रैड्डी की मौत

इस हादसे में आंध्रप्रदेश के महेश रैडी (31) को गंभीर चोटें आई। घायल अवस्था में रेड्‌डी को भुंतर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए नेरचौक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मंडी रेफर किया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा

मंडी में आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि कुल्लू के रायसन में देशभर से आने वाले टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग करते है। रायसन के अलावा सोलंग नाला, कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में भी पैराग्लाइडिंग होती है।