ग्रेनेड अटैक के मास्टरमाइंड गैंगस्टर पर NIA ने ईनामी राशि घोषित की, विदेश में छुपे होने की आशंका

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(NIA Offers Rs 5 Lakh Bounty for Information on Fugitive Happy Pasiya) चंडीगढ़ की एक कोठी और पंजाब के पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड और विदेश में छिपे आतंकी हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी या पकड़े जाने में मददगार सूचना देने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। लोग एनआईए को टेलीफोन, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए सूचना दे सकेंगे।

विभिन्न पुलिस थानों पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर हैप्पी पासिया पर एनआईए ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।

➡️ डिप्टी कमिश्नर जतिन लाल Ips का डांस देख कर हर कोई रह गया हैरान। Click at Link

हैप्पी पासिया के अमेरिका में होने का संदेह है। हैप्पी पासिया पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में एनआईए ने चंडीगढ़ में एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए चंडीगढ़ जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी पर नौ जनवरी को फैसला लिया जाएगा।

➡️ दिन-दहाड़े महिला को बनाया बंधक,हुई लूटपाट, बड़ी वारदात सामने आई। Click at Link

11 सितंबर को हुआ था कोठी पर हमला

पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर 575 पर ग्रेनेड हमला हुआ था। रोहन और विशाल मसीह नामक दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड फेंका और भाग गए। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इंटरनेट मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी। हैप्पी पासिया लंबे समय से अमेरिका में रह रहा है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। उसके जरिए ही इस हमले के आरोपियों को हथियार मुहैया कराए गए थे। एनआईए के मुताबिक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जौड़ा गांव पासिया, डाकखाना रामदास, तहसील अजनाला अमृतसर का रहने वाला है। फिलहाल उसके अमेरिका में होने का शक है। उक्त भगोड़े के बारे में एनआईए कंट्रोल रूम को जानकारी दी जा सकती है।

जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एनआईए मुख्यालय दिल्ली में व्हाट्सएप पर जानकारी देने के लिए 91 85859331100 पर जानकारी साझा करनी होगी। जबकि फोन 011 24368800 और ईमेल पर जानकारी देने के लिए info.nic@gov.in पर संपर्क करना होगा। जबकि चंडीगढ़ में व्हाट्सएप और टेलीग्राम के लिए आपको 917743002947 पर संपर्क करना होगा। टेलीफोन के लिए आपको 01722682901 और 0172 2682900 डायल करना होगा। जबकि ईमेल के जरिए जानकारी देने के लिए आपको info-chd.nia@gov.in पर जानकारी देनी होगी।