चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Police’s Swift Action: Shiv Sena Leader’s Killers Encountered Within 24 Hours)मोगा में शिवसेना नेता मंगत राय मंगा की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, मोगा और मलोट पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी भागने की कोशिश में घायल हो गया।
🟨🟨🟨 ब्रेकिंग न्यूज: हिमाचल में पूर्व कांग्रेस विधायक पर फायरिंग, PSO भी घायल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ़ दीपू, अरुण उर्फ़ सिंघा और राजवीर के रूप में हुई है, जो सभी मोगा के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों ने शिवसेना नेता की हत्या से पहले एक सैलून मालिक पर भी गोलियां चलाई थीं। इतना ही नहीं, मंगत राय पर गोलीबारी के दौरान एक 11-12 साल के मासूम बच्चे को भी गोली लग गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ब्रह्मलीन सुग्रीवानंद जी की प्राथना सभा मे पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।
इस एनकाउंटर के बाद पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर राज्य में चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे त्वरित न्याय मान रहे हैं, तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।