TDS रिफंड घोटाला: फर्जी इनकम टैक्स रिटर्न के जरिए बड़ा खुलासा, विभाग की सख्त कार्रवाई जारी

चंडीगढ़ ।राजवीर दीक्षित

(TDS Refund Scam Uncovered: IT Department Cracks Down on Fake Returns)इनकम टैक्स रिफंड घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब, दिल्ली, जम्मू और यूपी सहित चार राज्यों में 10 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। जांच में पता चला कि कुछ प्रमुख अकाउंटेंट सरकारी कर्मचारियों को फर्जी टैक्स रिटर्न दाखिल कर भारी रिफंड दिला रहे थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

छापेमारी के दौरान मोबाइल, लैपटॉप और डिजिटल रिकॉर्ड से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन अकाउंटेंट्स ने लाखों ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबरों के जरिए टैक्स फाइल कर फर्जी कटौतियों और छूट का दावा किया। इतना ही नहीं, रिफंड की राशि से 5 से 10 फीसदी तक कमीशन भी वसूला जा रहा था।

ठेकेदार के लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए मांगे पैसे अधिकारी पकड़ा गया।

सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने वाला यह घोटाला 1 लाख से ज्यादा फर्जी रिटर्न तक फैल चुका है और संख्या लगातार बढ़ रही है। विभाग की जांच अभी जारी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।