खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग के बाद किसानों का पंजाब बंद का ऐलान, रोकी जाएंगी ट्रेनें व बसें

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Farmers Unite: Punjab to Shut Down in Protest on December 30) किसानों ने आज हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग कर 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी ट्रेनें, बसें और सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे।

बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

➡️ Video: एक्शन में आई नंगल पुलिस। CCTV में कैद हो गई सारी घटना।

पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

वहीं, कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे। बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे। गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है।

➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।

फसलों पर MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (गुरुवार) 31वां दिन है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है।