दिल्ली CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा बड़ी, Z-श्रेणी में CRPF करेगी निगरानी।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित

(Delhi CM Rekha Gupta Gets Z-Category CRPF Security)गृह मंत्रालय (MHA) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को उन पर हुए हमले के बाद CRPF कर्मियों की ‘Z श्रेणी’ सुरक्षा प्रदान की है। MHA सूत्रों के अनुसार, नई सुरक्षा व्यवस्था बुधवार शाम से लागू कर दी गई। इससे पहले गुप्ता को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा प्राप्त थी। यह निर्णय मुख्यमंत्री को दी गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद लिया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गुप्ता पर बुधवार को उनके आवास पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ के दौरान गुजरात के एक व्यक्ति ने हमला किया था, जो शिकायतकर्ता बनकर बैठक में शामिल हुआ था। बातचीत के दौरान 41 वर्षीय राजेशभाई खीमजीभाई साकारिया ने मुख्यमंत्री को कुछ कागज थमाए और अचानक उनका हाथ पकड़कर बाल खींचने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काबू कर लिया। दिल्ली पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज किया है।

Video देखें: कार के टायरों में फंसा 15 फ़ीट बड़ा अजगर,नंगल के ताज होटल के बाहर की घटना है

‘Z श्रेणी’ सुरक्षा वाले व्यक्ति को 18 से 20 कर्मी दिए जाते हैं, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी, एस्कॉर्ट और पायलट शामिल होते हैं। वहीं, ‘Z प्लस’ सुरक्षा में ‘Z श्रेणी’ की तुलना में दोगुनी संख्या में कर्मी तैनात होते हैं और साथ ही निवास एवं काफिले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते हैं।

Video देखें: मनस्वी को इंसाफ दिलवाने के लिए जन-समर्थन।

Video देखें: हिमाचल में मानसून सत्र के पहले दिन आज आपदा पर चर्चा में भाग लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री।