जेल भेजते ही क्यों फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व IPS? बोले— “मेरी जान को बड़ा खतरा है…

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Former IPS Amitabh Thakur Sent to Jail, Breaks Down in Court)उत्तर प्रदेश के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन पर आरोप है कि वर्ष 1999 में देवरिया में SP रहते हुए उन्होंने सरकारी जमीन धोखे से अपनी पत्नी के नाम स्थानांतरित करवाई और बाद में इसे मोटी रकम लेकर बेच दिया। मामले में दर्ज FIR की जांच SIT लखनऊ कर रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अदालत में पेशी के दौरान बेहद भावुक दृश्य सामने आया। आदेश सुनते ही अमिताभ ठाकुर जज के सामने फूट-फूटकर रो पड़े और जोर देकर कहा कि जेल में उनकी हत्या हो सकती है। उन्होंने जज के समक्ष हाथ जोड़कर कहा— “हज़ूर, जेल में मेरी हत्या हो जाएगी… मुझे बचा लीजिए। पता नहीं मैं कल जिंदा बच पाऊंगा या नहीं।” उन्होंने अपनी बात लिखकर रखने के लिए 45 मिनट का समय भी मांगा।

Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

पूर्व आईपीएस ने अदालत में दावा किया कि रास्ते में उन्हें तीन बार अलग-अलग वाहनों में बदला गया, जिससे उन्हें “एनकाउंटर” किए जाने का डर हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से जबरन वाहन में बैठाया, उनका मोबाइल छीन लिया और इसी दौरान उनका चश्मा भी टूट गया।

Video देखें: महिला से मा+र पि+टा+ई के मामले में पुलिस का व्यहवार देखें।

कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जज द्वारा वकील उपलब्ध कराने की पेशकश पर उन्होंने कहा कि वे खुद सक्षम हैं और अभी किसी वकील की जरूरत नहीं है। मामले को लेकर कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा और बड़ी संख्या में वकील और लोग मौजूद रहे।

Video देखें: BBMB के ‘एक्शन’ से पहले अदालत का ‘सीज फायर’, कारोबारियों को मिली राहत।

Video देखें: ‘पीढ़ी नीचे सोटा’ अब मंजे के नीचे हो गया ! ‘ओह हो’ अब सोनिया मान का चढ़ गया पारा !

Video देखें: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सपनो के शहर का अस्तित्व खतरे में,32 आवासों को खाली करवाने की तैयारी में BBMB,देखें सूची।