Himachal : जीप में भरी थी 40 सवारियां ऊना में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, पंजाब के 19 घायल; दो बच्‍चों की हालत नाजुक, देखे लिस्ट व सारा मामला

The Target News

ऊना । राजवीर दीक्षित

हिमाचल के ऊना में समूर खुर्द के पास श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड पिकअप पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां पर दो बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है। जीप में 40 लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर राहत व बचाव के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मामूली रूप से घायल 17 श्रत्रालुओं को दो-दो हजार व गंभीर रूप से घायल दो बच्चे को पांच-पांच हजार रूपए की सहायता राशि दी। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी में अमृतसर के गांव छोटा हरिपुर व साथ लगते गांवों के श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप पीबी05डब्लयू-9256 में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद शाहतलाई से वापिस अपने घर जा रहे थे तो ऊना के समीप समूरखुर्द गांव के पास गहरी उतराई में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के समय पिकअप में 40 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। वहीं उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम को तैयार रहने के आदेश दिए। सभी घायलों को 108 एंबूलेस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया।

हादसे में 19 घायलों में से 17 मामूली रूप से घायल हुए हैं। जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल रणवीर 8 पुत्र बग्गा सिंह निवासी इसलामाबाद व विशाल 12 पुत्र मोहन निवासी छोटा हरिपुर, जिला अमृतसर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि अन्य 17 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा रहा है।

जौल पुलिस चौकी के प्रभारी रुप सिंह टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे। दुर्घटना का जायजा लेने के बाद पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

हादसे में घायलों की सूची

1.जगतार सिंह 34 पुत्र धर्मपाल निवासी छोटा हरिपुर, जिला अमृतसर

2.वावा सिंह 40 पुत्रवीरा सिंह निवासी नूरशाह जिला अमृतसर

3.रूही 7 पुत्री रोशन लाल निवासी एकता नगर जिला अमृतसर

4. दीपक 14 पुत्र राजू निवासी नूरशाह जिला अमृतसर

5. गोगा 60 पत्नी सुरेश कुमार निवासी टुवेई रोड़, जिला अमृतसर

6. अजय कुमार 39 पुत्र सुरेश कुमार निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

7.शिवम 10 पुत्र राजू निवासी नूरशाह, जिला अमृतसर

8.वोधराज 52 पुत्र कालू राम निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

9.रीतू 27 पत्नी रोशन लाल निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

10. निधि 14 पुत्री अजय निवासी टुवेई रोड़ जिला अमृतसर

11. इंद्र 10 पुत्र वागा निवासी इसलामाबाद जिला अमृतसर

12. पूनम 38 पत्नी राजू निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

13. रीना 60 पत्नी जगीर सिंह निवासी मोहल्ला कुमाहर जिला अमृतसर

14. महिन्द्र कौर 70 पत्नी मनोहर सिंह निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

15.आकाश 12 पुत्र अजय निवासी टुवेई रोड़ अमृतसर

16.रणवीर 8 पुत्र वागा सिंह निवासी इसलामावाद जिला अमृतसर

17.विशाल 12 पुत्र मोहन निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

18.जग्गा 62 पुत्र सुरेश कुमार निवासी छोटा हरिपुर जिला अमृतसर

19.पूजा 35 पुत्र वागा निवासी नूरशाह जिला अमृतसर पंजाब

 • पुलिस ने हादसे के संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

-राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक, जिला ऊना