पंजाब में इस तारीख को पंचों को दिलाई जाएगी शपथ, जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Oath Ceremony for Newly Elected Panchs Set for November 19) पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों के बाद अब पंचों का शपथ ग्रहण समारोह 19 नवंबर को होगा। इस दौरान जिला स्तर पर कार्यक्रम बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे।

पंचायत विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान व्यवस्थाएं सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह जैसी ही होंगी। हालांकि, चार जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। वहां के पंच शपथ नहीं लेंगे। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

➡️ Video देखें: बाबा जी के दरबार मे मंत्री हरजोत बैंस ने लगाई हाजरी, सुने क्या बोल गए।

इन सभाओं के आयोजन की जिम्मेदारी डीसी की होगी। इन सभाओं में मंत्रियों की ड्यूटी रहेगी। कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले लुधियाना में सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवारों के साथ शामिल हुए थे, लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है।

ऐसे में इतने लोगों को एक साथ बिठाना उचित नहीं है। दूसरी बात यह कि 20 नवंबर को चार सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उपचुनाव हैं। ऐसे में अब यह कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे।