चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s 233 Schools Awarded ‘PM Shri’ Status) भारत सरकार ने पंजाब के 233 स्कूलों को ‘पीएम श्री’ का दर्जा दिया है। इनमें से 10 स्कूल अकेले मोहाली जिले के हैं। केंद्र सरकार की ‘पीएम श्री’ स्कूल योजना के तहत देश में कुल 14,500 पीएम श्री स्कूल स्थापित किए जाने हैं।
इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर स्वाभाविक रूप से विश्वस्तरीय हो जाएगा, क्योंकि ये न केवल केंद्र सरकार बल्कि संबंधित राज्यों की सरकारों, स्थानीय निकायों, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की पूरी निगरानी में होंगे।
➡️ Video देखें: भागने की फिराक में थे, हिमाचल में पंजाब के युवक काबू, चिट्टा हुआ बरामद।
पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मोहाली शहर के फेज-5 स्थित सरकारी हाई स्कूल, जिले के लोहगढ़ स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी हाई स्कूल नया गाओं, सरकारी हाई स्कूल सनेटा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खिजराबाद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) लालड़ू गांव, सरकारी हाई स्कूल देसू माजरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहौड़ां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समगौली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुबारकपुर को तुरंत प्रभाव से ‘पीएम श्री’ का दर्जा दिया गया है।
इन स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी को आरामदायक, सुरक्षित और बेहतरीन शिक्षण वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
यहां विद्यार्थियों को 21वीं सदी के सभी कौशल सीखने में मददगार साबित होने वाले बेहतरीन बुनियादी ढांचे और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ‘पीएम श्री’ स्कूलों की स्थापना के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को हर दृष्टि से देश के लिए रचनात्मक, सृजनात्मक और उत्पादक योगदान देने में सक्षम बनाना है।
दरअसल, यह योजना वर्ष 2020 में देश में लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत शुरू की गई है। जिसके तहत समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे।