चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Boating to Boost Tourism in 5 Punjab Districts, Including Amritsar)पंजाब सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी नहरों में बोटिंग शुरू करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में रूपनगर, होशियारपुर, फिरोजपुर, अमृतसर और फाजिल्का जिलों को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सरहिंद नहर, अपर बारी दोआब नहर और बिस्ट दोआब नहर को बोटिंग गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। अभी नहरों की पहचान प्रक्रिया जारी है, इसके बाद टेंडर जारी किए जाएंगे और बोटिंग सुविधाओं की स्थापना होगी।
🟨🟨🟨 पंजाब पुलिस में बम्पर उलटफेर ! 191 थानों के मुंशियों का अचानक तबादला,वजह चौंकाने वाली।
पर्यटन के साथ ही ये नहरें सिंचाई के लिए भी बेहद अहम हैं। अपर बारी दोआब नहर, नंगल नहर और बिस्ट दोआब नहर लाखों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती हैं।
भाखड़ा नहर में गिरे डॉक्टर का कुछ नही लगा पता।
2024 में चमरोड़ पोर्ट पर जेट स्कीइंग, मोटर पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलूनिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज की शुरुआत के बाद अब सरकार बोटिंग को पर्यटन का नया आकर्षण बनाने की तैयारी कर रही है।
हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बाल बाल बचे,करवाई गई जहाज की एमरजेंसी लेंडिंग।
पंजाब में जल्द ही नहरों में बोटिंग शुरू होगी, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।