ऊना। राजवीर दीक्षित
(28 Staff Nurse Positions Available in Himachal Pradesh) निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पद बैच आधार पर भरें जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स के पदों हेतू अनारक्षित वर्ग में 12 पद दिसम्बर 2010 बैच तक, अनारक्षित वर्ग की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 3 पद दिसम्बर 2012 बैच तक, एससी श्रेणी में 4 पद जून 2011 बैच तक, एससी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2016 बैच तक, एससी की डब्ल्यूएफएफ श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2017 बैच, ओबीसी श्रेणी में 5 पद दिसम्बर 2012 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2014 बैच तक और एसटी श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2015 बैच से भरे जाएंगे।
➡️ Video: विधायक ने बांटे करोड़ो रुपए के चेक। Click at Link
उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच व श्रेणी से पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 8 जनवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर दर्ज करवा सकते हैं।